मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश शासन द्वारा प्रदेश के कई विभागों के अधिकारियों के बम्पर तबादले किये गये हैं। तबादलों की इस जद में मुजफ्फरनगर में तैनात कई अधिकारी भी आये हैं। जिले से स्थानांतरित अधिकारियों में समाज कल्याण विभाग, स्वास्थ्य विभाग के साथ ही तहसीलदार भी शामिल हैं। जबकि कई नये अधिकारी यहां भेजकर उनके रिक्त स्थानों को पूरा किया गया है।

प्राप्त समाचार के अनुसार प्रदेश शासन द्वारा कई विभागों में बम्पर तबादले किये गये हैं। इसी कड़ी में जिले से भी कई अफसर बदले गये और कई नये अधिकारी जिले को मिले हैं। जनपद में तैनात समाज कल्याण अधिकारी अर्चना का स्थानांतरण सहारनपुर जनपद के लिए किया गया है। अर्चना यहां पर अल्पसंख्यक विभाग का कामकाज भी देख रही थीं। उनके स्थान पर जालौन से घासीराम प्रजापति को नया जिला समाज कल्याण अधिकारी बनाकर भेजा गया है।

इसके साथ ही जिले को उप निदेशक कृषि भी मिले हैं। अभी तक यह चार्ज जिला कृषि अधिकारी जसवीर सिंह तेवतिया पर था। इस पद पर शासन ने अब रामपुर में कार्यरत आरपी चौधरी को मुजफ्फरनगर भेजा है। इसके अलावा यहां स्वास्थ्य विभाग में एसीएमओ डा. विनय कुमार सिंह को प्रोन्नत करते हुए शासन ने बुलन्दशहर में सीएमओ बनाकर भेजा है। डा. विनय कुमार सिंह ने जनपद में कोरोना महामारी के दौरान कोरोना नोडल अधिकारी के रूप में भी कार्य किया है। इसके साथ ही उ.प्र. राजस्व परिषद् के आयुक्त एवं सचिव रणवीर प्रसाद द्वारा तहसीलदार और नायब तहसीलदार के तबादले किये हैं। इसके तहत जनपद में तैनात तहसीलदार भगत सिंह का भी स्थानांतरण कर दिया गया है। भगत सिंह को शासन ने मैनपुरी भेजा है। जबकि शामली में तैनात तहसीलदार प्रवीण कुमार को मुजफ्फरनगर स्थानांतरण हुआ है।

इसके साथ ही मथुरा में तैनात नायब तहसीलदार सतीश चन्द्र बघेल भी मुजफ्फरनगर में तैनात किये गये हैं। इन तबादलों में मुजफ्फरनगर में पूर्व में तैनात रहे और वर्तमान में सहारनपुर जनपद में कार्यरत तहसीलदार हर्ष चावला को शासन द्वारा अब आगरा में नवीन तैनाती दी गयी है। तबादलों की इसी कड़ी में जिला कृषि रक्षा अधिकारी पवन कुमार विश्वकर्मा का भी गैर जनपद स्थानांतरण कर दिया गया है। पवन कुमार को सहारनपुर जनपद में तैनात किया गया है। वहां पर वह मिट्टी के नमूनों के परीक्षण का कार्य देखेंगे। इसके साथ ही जिला भूमि संरक्षण अधिकारी तुलसीराम प्रजापति को चित्रकूट जनपद में तैनाती मिली है।