नई दिल्ली। एशिया कप 2023 को लेकर जय शाह के बयान पर पाकिस्तान तिलमिलाया हुआ है। इस मामले पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एशियन क्रिकेट काउंसिल की आपात बैठक बुलाई है। पीसीबी ने एसीसी से अपील कर कहा है कि एशियन क्रिकेट काउंसिल आपात बैठक बुलाकर इस मामले पर फैसला करे। इससे पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कहा था कि अगर भारत पाकिस्तान में होने वाले एशिया कप को किसी न्यूट्रल वेन्यू पर कराता है तो पीसीबी भारत में होने वाले 2023 वनडे विश्व कप के भी किसी न्यूट्रल वेन्यू में कराने की कोशिश करेगा।

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा है कि भारत अगले साल पाकिस्तान में एशिया कप नहीं खेलेगा। इस टूर्नामेंट को किसी न्यूट्रल वेन्यू (जहां भारत और पाकिस्तान दोनों खेलने के लिए राजी हों) में आयोजित कराया जाएगा। इसके बाद पाकिस्तान के खिलाड़ियों और पीसीबी ने जय शाह के बयान पर चिंता जताई है।

जय शाह के बयान पर पीसीबी ने आधिकारिक प्रेस रिलीज जारी कर कहा “पीसीबी ने अगले साल होने वाले एशिया कप को लेकर एसीसी अध्यक्ष जय शाह की टिप्पणी को नोट किया है। इस टूर्नामेंट को किसी न्यूट्रल वेन्यू पर आयोजित कराने की बात आश्चर्य वाली और निराशाजनक है। यह टिप्पणी एशियाई क्रिकेट परिषद या टूर्नामेंट के मेजबान पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के साथ बिना किसी चर्चा के और उनके दीर्घकालिक परिणामों के बारे में बिना किसी विचार के की गई थी।

“एसीसी बैठक में पाकिस्तान को एसीसी बोर्ड के सदस्यों के भारी समर्थन के साथ एसीसी एशिया कप की मेजबानी दी गई ती। शाह का एसीसी एशिया कप को स्थानांतरित करने का बयान स्पष्ट रूप से एकतरफा है। यह उस भावना के खिलाफ है जिसके लिए सितंबर 1983 में एशियाई क्रिकेट परिषद का गठन किया गया था। एसीसी अपने सदस्यों के हितों की रक्षा करने और एशिया में क्रिकेट के खेल को व्यवस्थित करने, विकसित करने और बढ़ावा देने के लिए बनाया गया था।

“इस तरह के बयानों के समग्र प्रभाव में एशियाई और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट समुदायों को विभाजित करने की क्षमता है, और आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 के लिए पाकिस्तान की भारत यात्रा और 2024-2031 चक्र में भारत में भविष्य के आईसीसी आयोजनों को प्रभावित कर सकता है।

“पीसीबी को अब तक एसीसी अध्यक्ष के बयान पर एसीसी की तरफ से कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली है। ऐसे में पीसीबी ने एशियाई क्रिकेट परिषद को इस महत्वपूर्ण और संवेदनशील मामले पर व्यावहारिक रूप से जल्द से जल्द अपने बोर्ड की आपात बैठक बुलाने के लिए लिखा है।

इसके अलावा पाकिस्तान के कई पूर्व क्रिकेटर्स ने जय शाह के बयान पर आपत्ति जताई है। सबसे पहले सईद अनवर ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी। इसके बाद अफरीदी और सलमान बट्ट ने भी जय शाह के बयान पर आपत्ति जताई।

भारतीय क्रिकेट टीम ने साल 2008 में आखिरी बार पाकिस्तान का दौरा किया था। 2008 एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान ने की थी। इसके बाद दोनों देशों के बीच संबंध बिगड़ते चले गए और भारत कभी पाकिस्तान के दौरे पर नहीं गया। 2013 में आखिरी बार पाकिस्तान ने भारत का दौरा किया था। इसके बाद दोनों देशों के बीच राजनैतिक संबंध और खराब हो गए और यह दोनों देशों के बीच आखिरी सीरीज साबित हुई।