नई दिल्ली. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम मौजूदा समय में दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं। पिछले साल उन्होंने शानदार अर्धशतक लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई थी। वह पहले पाकिस्तानी कप्तान बने थे, जिनकी अगुआई में पाकिस्तान ने भारत से कोई विश्व कप मैच जीता था। बाबर टी20 के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में शुमार हैं। फिलहाल उनकी फॉर्म कुछ खास नहीं है, लेकिन अहम मैचों में वह लय में लौट सकते हैं। भारत को बाबर के खिलाफ खास रणनीति बनानी होगी।

2021 में भारत के खिलाफ पाकिस्तान की जीत में बाबर के साथ रिजवान ने 150 रन से ज्यादा की साझेदारी कर अपनी टीम को 10 विकेट से जीत दिलाई थी। वह मौजूदा समय में दुनिया के नंबर एक टी20 बल्लेबाज हैं। रिजवान पिछले दो साल में लगातार पाकिस्तान के लिए रन बनाते रहे हैं। वह दबाव सोखने में माहिर हैं और एक छोर संभालकर बल्लेबाजी करते हैं। वह अक्सर लंबी पारियां खेलते हैं। एशिया कप में भी उन्होंने भारत के खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी की थी। भारत को रिजवान को भी जल्दी आउट करने के लिए प्लान बनाना होगा।

शाहीन अफरीदी मौजूदा समय में दुनिया के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक हैं। वह रोहित शर्मा, लोकेश राहुल और विराट कोहली के लिए बड़ा खतरा हैं। 2021 में भी उन्होंने इन तीनों बल्लेबाजों को आउट किया था। शाहीन अपनी अंदर आती गेंदों से पावरप्ले में ही दो-तीन विकेट लेकर विपक्षी टीम को बैकफुट में ढकेल देते हैं। भारत को शाहीन से सावधान रहना होगा। वह चोट से वापस आने के बाद अच्छी लय में दिख रहे हैं। खासकर रोहित-राहुल को शाहीन के खिलाफ खास रणनीति बनाने की जरूरत होगी।

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ भी भारत के लिए बड़ा खतरा हैं। रऊफ अपने शानदार गति और उछाल से किसी भी बल्लेबाज को परेशान कर सकते हैं। उनके गेंदबाजी करने का अंदाज ऑस्ट्रेलियाई पिचों के अनुसार सटीक है। इसी वजह से बीबीएल में भी उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया था। भारतीय बल्लेबाजों को उनकी छोटी गेंदों से सावधान रहना होगा, जो तेज गति के साथ आती हैं। पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने भी कहा है कि रऊफ मुश्किल ओवर करेंगे और उनके अंदर मैच पलटने की क्षमता है। भारत के लिए वह शाहीन से ज्यादा घातक हो सकते हैं, क्योंकि शाहीन अफरीदी अब तक पूरी तरह से लय में नहीं लौटे हैं।

पाकिस्तान के उपकप्तान शादाब खान एक ओवर में मैच पलटने वाले खिलाड़ी नहीं हैं, लेकिन भारत को उन्हें कमतर आंकने की भूल नहीं करनी चाहिए। शाबाद अहम मौकों पर विकेट लेने में माहिर हैं और बल्ले के साथ उपयोगी रन भी बनाते हैं। वह सेट बल्लेबाजों को आउट कर मैच पलट सकते हैं और बल्ले के साथ अंत के ओवरों में उपयोगी रन बना सकते हैं। शादाब टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक हैं और भारत को उनसे सावधान रहना होगा।