मुजफ्फरनगर. मुजफ्फरनगर में कल्याणपुर चौकी इंचार्ज पर प्रधान के पति के साथ अभद्रता का आरोप लगाकर भनवाड़ा के ग्रामीणों ने रतनपुरी थाने का घेराव किया। ग्रामीणों ने चौकी इंचार्ज को हटाए जाने की मांग की। पूर्व मंत्री योगराज सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार में पुलिस बेलगाम हो गई है।
भनवाड़ा गांव के खेत काली नदी के दोनों तरफ हैं। गन्ना किसानों की आवाजाही के लिए प्रधान के पति उस्मान अली नदी पर अस्थायी पुल का निर्माण करा रहे थे। इसी दौरान कल्याणपुर चौकी इंचार्ज मौके पर पहुंचे और काम रुकवा दिया। पुल को लेकर चौकी इंचार्ज और प्रधान के पति की कहासुनी हो गई। उस्मान अली का आरोप है कि चौकी इंचार्ज ने गाली-गलौज की। इससे गांव में रोष फैल गया।
इसके बाद सैकड़ों ग्रामीण थाने पहुंच गए। भाकियू नेता अनुज बालियान, संजीव कुमार और युवा जिलाध्यक्ष कपिल सोम भी कार्यकर्ताओं के साथ थाने पहुंचे। पुलिस के रवैये पर नाराजगी जताई। वहीं पूर्व मंत्री योगराज सिंह ने भी मौके पर पहुंच गए।
ग्रामीणों का कहना है कि चौकी इंचार्ज को तुरंत कल्याणपुर चौकी से हटाया जाए। बुढ़ाना, शाहपुर, खतौली और रतनपुरी पुलिस मौके पर है। सीओ फुगाना सीओ शरद चंद्र ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण नहीं माने। अभी तक थाने पर धरना जारी है।