मुजफ्फरनगर। चरथावल के गांव कुल्हैड़ी में जिला प्रशासन ने छापा मारकर 400 क्विंटल सफेद रसगुल्लों को जमीन में गड्ढे खोदकर नष्ट कराया।
बुधवार को प्रशासन को सूचना मिली थी कि गांव कुल्हैड़ी में मिलावटी रसगुल्ले बनाए जा रहे हैं। एसडीएम सदर परमानंद झा, सीओ धीरेंद्र नागर और चरथावल पुलिस मौके पर पहुंची। मौके पर रसगुल्लों के अमानक पाया गया। रसगुल्लों में यूरिया, डिटर्जेंट पाउडर, सूज्जी, मैदा आदि डाला जा रहा था। मौके पर लगभग 400 क्विंटल सफेद रसगुल्ले मिले।
एसडीएम ने जिला अभिहित अधिकारी को मौके पर ही बुलाया। रात में ही अधिकारियों ने निर्णय लिया कि सैंपल लेने के साथ ही समस्त रसगुल्लों को नष्ट किया जाए। एडीएम रात डेढ़ बजे तक समस्त रसगुल्लों को नष्ट कराए जाने तक मौजूद रहे।
कुल्हैड़ी में बनने वाले 400 क्विंटल रसगुल्ले पश्चिम के कई जिलों और दिल्ली में बेचे जाने थे। कई वर्षों से यह कार्य खाद्य विभाग की मिलीभगत से चल रहा था। उप जिलाधिकारी परमानंद झा ने कहा कि यूरिया और डिटर्जेंट पाउडर के प्रयोग से रसगुल्ले बनाए जा रहे थे। जनता के स्वास्थ्य से खिलवाड़ नहीं होने देंगे। हमने सब अपने सामने ही नष्ट कराए हैं।