मुजफ्फरनगर। नई मंडी कोतवाली क्षेत्र में हाइवे पर सड़क हादसे में दिल्ली के एक युवक की मौत हो गयी, जबकि उसके दो साथी गंभीर घायल हो गए। घायलों को मेरठ रेफर किया गया है। शुक्रवार तड़के हाईवे पर हादसा हुआ था।

दिल्ली के संगम विहार के मोहल्ला देवली निवासीगण तीन दोस्त रवि कुमार, हैप्पी व मोहनदास कार से सवार होकर दिल्ली से हरिद्वार घुमने जा रहे थे। शुक्रवार तड़के लगभग साढ़े चार बजे उनकी कार नई मंडी को तवाली क्षेत्र में हाइवे पर आगे चल रहे वाहन से टकरा गयी। जबरदस्त भिड़ंत में कार सवार तीनों दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। उपचार के दौरान रवि कुमार की मौत हो गयी, जबकि उसके दोनों दोस्तों को उपचार के लिए मेरठ रेफर कर दिया गया। पुलिस को अज्ञात वाहन की जानकारी नहीं हुई है।