मुजफ्फरनगर। करंट की चपेट में आने से अलग अलग मामलों में दो युवकों की मौत हो गयी। परिवार के लोगों ने पुलिस कार्रवाई से इंकार कर दिया। हालांकि अस्पताल कर्मचारियों ने मामले की सूचना पुलिस को दी।
शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला रामपुरी निवासी अंकित शनिवार देर रात अपने घर में करंट की चपेट में आ गया। गंभीर हालत में परिवार के लोग उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिवार के लोग शव लेकर चले गए।
इसके अलावा शाहबुद्दीनपुर रोड निवासी दीन मोहम्मद भी अपने मकान में करंट की चपेट में आ गया। उसे भी परिवारजन उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। दोनों ही मामलों में परिजनों ने अपनी ओर से पुलिस को सूचना नही दी जिस कारण किसी भी शव का पोस्ट मार्टम नही कराया गया और पुलिस कार्रवाई नहीं की गयी है। जिला अस्पताल की सूचना पर पुलिस को दो लोगों के करंट लगने से मौत की जानकारी हुई।