मुजफ्फरनगर। बेगराजपुर स्थित फैक्टरी में काम करते समय घायल हुए श्रमिक की उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतक के स्वजनों व ग्रामीणों ने आर्थिक सहायता की मांग को लेकर शव फैक्ट्री के बाहर रखकर प्रदर्शन किया। आर्थिक सहायता के आश्वासन पर दोनों पक्षों में समझौता हो गया।

क्षेत्र के गांव हुसैनपुर बोपाडा निवासी 42 वर्षीय मंगलसैन कश्यप पुत्र रामपाल ओद्यौगिक क्षेत्र बेगराजपुर में मुजफ्फरनगर मेडिकल कालेज के सामने स्थित फैक्ट्री जीएस रोलर लिमिटेड में पिछले कई वर्षों से मजदूरी करता था। शुक्रवार को फैक्ट्री में काम करते समय वह घायल हो गया था। फैक्ट्री प्रबंध तंत्र की ओर से उसे उपचार हेतु मेरठ स्थित चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था। रविवार को उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

मौत के पश्चात स्वजन ग्रामीणों के साथ शव लेकर फैक्ट्री पहुंच गए। आर्थिक सहायता की मांग को लेकर उन्होंने शव फैक्ट्री के बाहर रखकर प्रदर्शन शुरु कर दिया। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। फैक्ट्री प्रबंधन द्वारा आर्थिक सहायता के आश्वासन पर मामले में समझौता हो गया। थानाध्यक्ष केपी सिंह ने बताया कि मामले में कोई तहरीर नहीं आई है।