मुजफ्फरनगर। डीएम चंद्रभूषण सिंह ने कहा कि स्कूली वाहनों की नियमित रूप फिटनेस जांच कराएं। ई-रिक्शा का प्रयोग छात्र-छात्राओं को स्कूल लाने और ले जाने में नहीं किया जाएगा। दुर्घटना स्थलों को चिह्नित करें और सवारी वाहनों में ओवर लोडिंग पर प्रभावी नियंत्रण की कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कलक्ट्रेट सभागार में हुई। डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्रों एवं ब्लैक स्पॉट का चिन्हांकन जरूर करें। परिवहन अधिकारी, क्षेत्राधिकारी यातायात एवं संबंधित निर्माणदायी संस्था के अधिकारी संयुक्त रूप से एक सप्ताह में समस्त चिह्नित ब्लैक स्पॉट का भौतिक निरीक्षण करने और लोक निर्माण विभाग को निर्धारित गति सीमा से संबंधित बोर्ड लगाने के निर्देश दिए। सरकारी विभागों में तैनात वाहन चालकों का कैंप लगाकर स्वास्थ्य एवं नेत्र परीक्षण कराने और अभियान चलाकर नियमित रूप से सड़क पर चलने वाले वाहन चालकों का भी स्वास्थ्य और नेत्र परीक्षण कराने के निर्देश दिए।
जिला विद्यालय निरीक्षक तथा बेसिक शिक्षा अधिकारी को विद्यालयों में लगे वाहनों का फिटनेस प्रमाणपत्र संबंधित कार्यालय को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। जिन विद्यालयों में अभी तक परिवहन सुरक्षा समिति का गठन नहीं किया है, उनके विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
यातायात नियमों के तहत सीट बेल्ट और हेलमेट का प्रयोग न करने वालों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। एडीएम वित्त एवं राजस्व अरविंद कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक गजेंद्र कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शुभम शुक्ला मुख्य रूप से उपस्थित रहे।