मुजफ्फरनगर। रालोद अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह ने शनिवार को मुजफ्फरनगर के खरड़ गांव में पहुंचकर शहीद हुए बीएसएफ के जवान अमित सिंह को श्रद्धासुमन अर्पित किए। उन्होंने कहा कि जवान ने सर्वोच्च बलिदान दिया।
दिल्ली से मोरना चीनी मिल पर आयोजित किसान सम्मेलन में शामिल होने जा रहे रालोद अध्यक्ष बायवाला से फुगाना क्षेत्र के खरड़ गांव पहुंचे। उन्होंने अमित कुमार के परिवार से मुलाकात की और दुख की घड़ी में हिम्मत बंधाई।
उन्होंने कहा कि वह पीड़ित परिवार के साथ है। इसके बाद जयंत सिंह काफिले के रूप में भोपा होते हुए मोरना पहुंचे। यहां पर गन्ना किसानों की समस्याओं को लेकर किसान सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है।