मुजफ्फरनगर। जनपद में कई दिनों से चल रहे नगरपालिका प्रकरण को लेकर आज उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल सहित नगरपालिका के 2 सभासदों पर चेयरमैन के स्टेनो की पत्नी ने उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए एसएसपी को शिकायत पत्र सौंपा है।

बताया जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों से चल रहे मुजफ्फरनगर में नगरपालिका प्रकरण को लेकर नगर पालिका चेयरमैन अंजू अग्रवाल के स्टेनो रहे गोपाल त्यागी की पत्नी सविता त्यागी ने एसएसपी विनीत जयसवाल को एक शिकायत पत्र सौंपते हुए उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल वह नगरपालिका के 2 सभासदों पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है। जिसमें उन्होंने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की है।