मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में ईद उल अजहा की नमाज कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए घरों और मस्जिदों में पढ़ी गई। ईदगाह के मुख्य दरवाजे पर ताला लगा रहा। खुद जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. और एसएसपी अभिषेक यादव भारी फोर्स के साथ ईदगाह पर मौजूद रहे।
कोरोना काल में ईदगाह पर ईद उल अजहा की नमाज को लेकर प्रशासन ने पहले ही मुस्लिम धर्मगुरुओं और गणमान्य लोगों की बैठक कर उनसे घरों में ही सोशल डिस्टेंसिंग से नमाज अदा करने के लिए अपील कराई थी। इसका असर भी देखने को मिला।
ईदगाह पर नमाज अदा करने के लिए मुस्लिम अकीदत मंद नहीं पहुंचे। सुबह 6 बजे नगर के अधिकांश मस्जिदों में नमाज अदा करने के लिए अकीदत मंदो की भीड़ रही। सुबह 7ः30 बजे जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. और एसएसपी अभिषेक यादव फोर्स के साथ ईदगाह पर पहुंच गए। यहां पर पहले से ही फोर्स तैनात था।
ईदगाह के मुख्य द्वार पर ताला लगा हुआ था और आसपास के क्षेत्र में भी पुलिस बल तैनात था हालांकि किसी को नमाज के लिए रोकने की जरूरत नहीं पड़ी। लोग स्वयं ही ईदगाह की और नमाज के लिए नहीं आए। कुछ देर रुकने के बाद डीएम और एसएसपी अपने काफिले के साथ मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में भ्रमण पर निकल गए। अधिकारियों ने नगर में पूरी तरह शांति के साथ घरों पर ही ईद उल अजहा का त्यौहार मनाए जाने की बात कही।