मुजफ्फरनगर। रतनपुरी थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर गांव निवासी 60 वर्षीय किसान गोवर्धन पुत्र पन्ना बुधवार की शाम को अपने खेत पर काम करने गया था। घर वापस लौटते समय गांव के समीप पहुंचा तो तेज गति से आ रही बाइक ने किसान को टक्कर मार दी, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर गंभीर हालत के चलते उसको मेरठ अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। उपचार के दौरान गुरुवार को किसान की मौत हो गई। किसान की मौत के बाद परिजनों ने थाने में बाइक सवार युवक के विरुद्ध तहरीर दी। पुलिस ने मृतक किसान के शव को पोस्टमार्टम पर भेज दिया है।