मुजफ्फरनगर। थाने के टॉप-10 व हिस्ट्रीशीटर बदमाश को पुलिस ने तमंचे समेत गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर गुरुवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेजा गया है। आरोपी के विरुद्ध गौवंश कटान, गैंगस्टर आदि के एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।

थाना भोपा प्रभारी निरीक्षक बिजेन्द्र सिंह रावत ने बताया कि सटीक सूचना पर उप निरीक्षक विकास कुमार ने बीते बुधवार को मोरना की नई बस्ती से थाने के टॉप-10 व हिस्ट्रीशीटर बदमाश मौहम्मद नजर उर्फ पुन्नन को एक तमंचा समेत गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर गुरुवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेजा गया है। आरोपी शातिर किस्म का अपराधी है जिसके विरुद्ध गौवंश कटान, गैंगस्टर, अवैध हथियार, जानलेवा हमला आदि के 14 मुकदमे दर्ज है।