मुजफ्फरनगर। गांव रथेडी निवासी बाबर अली ने नई मंडी कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया कि दो दिन पहले उनके बेटे सद्दाम को गांव का ही रहने वाला युवक वाजिद रात में घर से बुलाकर ले गया था। कहा था कि वे दोनों बाईपास तक जा रहे हैं और कुछ देर में लौट आएंगे। इसके बाद देर रात सूचना मिली कि पचेंडा रोड के निकट उनका बेटा सद्दाम दुर्घटना में घायल हो गया है। वह हादसे की सूचना पर जिला अस्पताल पहुंचे तो सद्दाम घायल हालत में मिला, लेकिन वाजिद वहां पर नहीं था। परिजनों ने घायल को दिल्ली अस्पताल में ले गए। उपचार के दौरान बुधवार की रात सद्दाम की मौत हो गई। वहीं पर शव का पोस्टमार्टम कराया गया। नई मंडी कोतवाली प्रभारी सुशील सैनी का कहना है कि हादसे का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।