उत्तर प्रदेश| रतनपुरी थाना क्षेत्र के भूपखेड़ी गांव में दो पक्षों मे मारपीट एवं पथराव हुआ. एक पक्ष ने दूसरे घर में घुसकर तोड़फोड़ भी की. आरोप है कि इस दौरान जातिसूचक शब्दों का भी प्रयोग किया गया. पुलिस के पहुंचने से पहले ही हमलावर मौके से फरार हो गए. घटना से गांव में दोनों पक्षों के बीच तनाव की स्थिति बनी है. घटना की तहरीर थाने पर दी गई है.

गांव भूपखेड़ी निवासी अमित पुत्र सतपाल हरिद्वार में एक कंपनी में नौकरी करता है. सोमवार देर रात को अमित बडसू गांव पहुंचा. गांव जाने के लिए कोई सवारी न मिलने पर अपने परिवार के लोगों को आने की बात कही. दो बाइक पर दो युवक अमित के लेने के लिए बडसू गांव पहुंचे. गांव में पहुंचने पर शिव मन्दिर के पास पहुंचे तो अचानक बाइक बंद हो गई. तभी दूसरे पक्ष के तीन युवक मौके पर पहुंच गए. तीनों ने बाइक सवार युवको से गाली-गलौज एवं जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते करते हुए मारपीट शुरू कर दी. चार युवक घायल हो गए. मारपीट के बाद दोनों पक्षों के युवक घर चले गए. कुछ देर बाद आरोपी पक्ष के युवक बाइक सवार युवकों के घर पहुंचे. आरोप है कि उन्होंने पथराव करते हुए एक युवक के दरवाजे भी तोड़ दिए. इसके बाद बाइक सवार युवक के पक्ष के लोग जमा हो गए. दोनों पक्षों के लोगों में कहासुनी हो गई.