मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में आज सुबह हुए दर्दनाक हादसे में एक युवा किसान की मौत हो गई। बताया गया कि चारा लाते वक्त ट्रैक्टर ट्रॉली नाले में पलटने से यह हादसा हुआ। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। वहीं क्रेन की सहायता से ट्रैक्टर ट्रॉली को बाहर निकाला गया। युवा किसान की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।

जानकारी के अनुसार गांव फुगाना निवासी विपिन मलिक (35) पुत्र तेजवीर गुरुवार सुबह ट्रैक्टर ट्रॉली से खेत में चारा लेने जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में बुग्गी को बचाने के चक्कर में उसकी ट्रैक्टर ट्रॉली नाले में गिर कर पलट गई। ट्रैक्टर के नीचे दबने से विपिन की मौत हो गई। घटना से परिवार में कोहराम मचा है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।