मुजफ्फरनगर। दीपावली के बाद जनपद में बढ़ते प्रदूषण को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट हो गया है। जनपद में किसानों के द्वारा पराली जलाने की घटनाओं पर विशेष नजर रखी जा रही है। इसके लिए कृषि विभाग के फिल्ड कर्मचारी, लेखपाल के साथ सभी थाना प्रभारियों को जिम्मेदारी दी गई है। वहीं गांव के चौकीदार की भी पराली जलाने की घटनाओं को रोकने के लिए ड्यूटी लगायी गई है। चौकीदार को गांव के प्रत्येक किसान को इस संबंध में जागरूक करने के निर्देश दिए गए हैं।
जनपद में अभी तक पराली जलाने की कोई घटना प्रकाश में नहीं आयी है, लेकिन दीपावली पर हुई आतिशबाजी के बाद बढे प्रदूषण को लेकर जिला प्रशासन सक्रिय हो गया है। यदि किसान पुराली जलाते है तो प्रदूषण का ग्राफ कई गुणा बढ़ जाएगी। ऐसे में सांस रोगियों को काफी परेशानी उठानी पड़ सकती है। इसलिए कृषि विभाग पहले से ही अलर्ट हो गया है। पराली जलाने की घटनाओं को रोकने के लिए कृषि विभाग के फिल्ड कर्मचारी और लेखपालों की ड्यूटी लगायी गई है। वहीं कृषि विभाग के द्वारा एसएसपी के माध्यक से सभी थाना प्रभारियों को भी इस संबंध में पत्र भेजा गया है। गश्त के दौरान पुलिस भी अपने क्षेत्रों में पराली जलाने की घटनाओं पर विशेष नजर रखेगी।