मुजफ्फरनगर। बिजली बिल जमा करने के लिए अब उपभोक्ताओं को बिजलीघर पर जाकर लाइन में लगने की जरूरत नहीं पड़ेगी। बिजली बिल जमा करने के लिए घंटो लाइन में खडे होने वाले उपभोक्ताओं की समस्याओं का महिलाओं के स्वयं सहायता समूहों ने समाधान कर दिया है। जनपद में करीब 92 स्वयं सहायता समूह बिजली बिल जमा करने का कार्य कर रहे है। सूचना मिलने पर समूह की महिलाए उपभोक्ताओं के घर पर पहुंची है और मौके पर उपभोक्ताओं का बिल जमा कर रसीद प्राप्त कराती है।
जनपद में करीब 176 स्वयं सहायता समूहों को पावर कारपोरेशन के द्वारा बिजली बिल जमा करने के लिए प्रशिक्षण दिया हुआ है। इनमें से मात्र 92 स्वयं सहायता समूह की बिजली बिल जमा करने का काम कर रहे है। समूहों की महिलाओं को बिल जमा करने के लिए डिवाईस व मशीन आदि उपलब्ध करायी गई है। महिलाओं के द्वारा संबंधित क्षेत्रों में बिल जमा कराने के लिए कैम्प आदि भी लगाए जाते है। वहीं उपभोक्ताओं के घर पर पहुंचकर भी महिलाए बिल जमा कराने का कार्य करती है। समूहों के द्वारा बिल जमा कराने से पावर कारपोरेशन के राजस्व में भी बढोत्तरी हो रही है। एनआरएलएम विभाग के डीएमएम हरेन्द्र कुमार ने बताया कि शहरी क्षेत्र में तीन हजार रुपए तक का बिजली बिल जमा करने पर समूह को कमिशन के रूप में 12 रुपए मिलते है। वहीं ग्रामीण क्षेत्र में 2 हजार रुपए तक का बिल जमा करने पर एक प्रतिशत कमिशन मिलता है।