बुढ़ाना। मुजफ्फरनगर  में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। एक बाईक पर सवार होकर रिश्तेदारी में गमी में बुढ़ाना आ रहे पति पत्नी को बस चालक ने टक्कर मारकर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों शवों को पोस्टमार्टम हाउस भिजवाकर बस को बरामद कर लिया और फरार बस चालक की तलाश शुरू कर दी। दोनों मौतों को लेकर परिवार में कोहराम मचा है।

 

मृतकों के 3 बच्चे बताए गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार आज शुक्रवार को लगभग 11 बजे बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के गांव कुरालसी निवासी 34 वर्षीय कृष्णपाल रुहेला पुत्र विजयपाल अपनी 30 वर्षीया पत्नी मीनाक्षी रुहेला को बाईक पर बिठाकर बुढ़ाना में अपनी रिश्तेदारी में आ रहा था। रिश्तेदारी में दो दिन पूर्व किसी युवती की मौत हो गई थी। यह दंपति वहीं पर जा रहे थे। उसी दौरान जब दोनों गढ़ी सखावतपुर और बुढ़ाना के बीच स्थित मेप्लस एकेडमी के पास आये तो विपरीत दिशा से बुढ़ाना की ओर से आ रही एक प्राइवेट बस ने बाइक में सीधी टक्कर मार दी।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस चालक ने दोनों को बचाने के लिए ब्रेक भी लगाए लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। टक्कर लगते ही दोनों पति-पत्नी नीचे गिर पड़े और दोनों ने मौके पर ही दम तोड दिया। तब बस चालक बस को मौके पर छोड़कर जंगलों के रास्ते फरार होने में कामयाब हो गया। आस-पास मौजूद राहगीरों ने इस घटना की सूचना जैसे ही गढ़ी सखावतपुर पुलिस चौकी प्रभारी अनिल चौधरी को दी तो उन्होंने बुढ़ाना कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार को घटना की जानकारी फोन पर देते हुए घटनास्थल की ओर दौड़ लगा दी। थोड़ी देर बाद ही बुढ़ाना कोतवाल संजीव कुमार और बुढ़ाना कस्बा इंचार्ज विजय पाल सिंह काजला भी दल बल सहित मौके पर आ गये। तब उन्होंने बस को कब्जे में लेकर शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बुढ़ाना में भिजवाया और परिजनों को घटना से अवगत कराया।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर रोते बिलखते दोनों मृतकों के परिजन तथा गांव कुरालसी के प्रधान ठाकुर मामचंद सिंह और पूर्व जिला पंचायत सदस्य ठाकुर रामनाथ सिंह सहित सैकड़ों ग्रामीण भी आ गये। लेकिन डॉक्टरों की टीम ने दोनों पति-पत्नी को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाकर फरार बस चालक की तलाश शुरू कर दी। घटना को लेकर गांव कुरालसी में भारी शोक व्याप्त है। बुढ़ाना कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार ने बताया कि दोनों शवों को पीएम के लिए भिजवा दिया है।