मुज़फ्फरनगर। जनपद में शराब सेल्समैन ने फांसी पर लटककर खुदकुशी कर ली। सुबह उसका शव शराब ठेके में पंखे पर लटका मिला। सुचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ओर मामले की जांच में जुट गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद के थाना भोपा क्षेत्र के गांव कासमपुरा में एक व्यक्ति के फांसी के फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। इस घटना से सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि गांव कासमपुरा में रसूलपुर-बरूकी मार्ग स्थित शराब ठेके में एक व्यक्ति का शव पंखे पर लटका पाया गया।
सुचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ओर मामले की जांच में जुट गई। पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान शराब सेल्समैन 35 वर्षीय संदीप पुत्र कलीराम निवासी गांव रहकड़ा के रूप में हुई।