मुजफ्फरनगर। कस्बे के एक सराफा व्यापारी से उसके साथ काम करने वाले साथी ने सोना दिलाने के नाम पर आठ लाख रुपये ठग लिए। आरोप हैं कि दुकान के लाखों रुपये के जेवर भी बेच लिए। पीड़ित सराफ ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की हैं।
मोहल्ला नूरगरियान निवासी लियाकत करीब तीन वर्षों से सराफा व्यापारी अंकित की जुलाहों वाली गली में स्थित दुकान पर काम कर रहा था। करीब एक वर्ष पूर्व उसने अपने किसी परिचित से सोना दिलवाने के नाम पर अंकित से आठ लाख रुपये लिए थे। यह रुपये अंकित ने रिश्तेदारों व परिचितों से उधार लेकर दिए थे। आरोप है कि रुपयों के बदले जो सोना दिया वह पीतल निकला। इसका विरोध जताने पर आरोपी ने डराकर धमकाकर अंकित को चुप कर दिया। यहीं नहीं, आरोपी ने दुकान में रखे लाखों रुपये के जेवरात बेच लिए। ग्राहकों से उधार के लाखों रुपये भी वसूल कर लिए। आरोप है कि आरोपी व उसका भाई व्यापारी का लगातार उत्पीड़न कर आतंकित कर रहे हैं। कर्ज में डूबने के कारण उसे दुकान बेचनी पड़ी और मकान बेचने की तैयारी कर रहा हैं। मामले में थाने में तहरीर दी गई हैं।
थाना प्रभारी ज्ञानेश्वर बोध का कहना हैं कि व्यापारी पर काफी कर्ज हैं। व्यापारी करीब चार माह पूर्व अपने घर से कहीं गायब हो गया था। उसकी पत्नी ने थाने पर गुमशुदगी दर्ज कराई थी। एक सप्ताह बाद वह वापस घर लौटा था। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।