मुज़फ्फरनगर। भाकियू किसान सेना अराजनैतिक के कार्यकर्ताओं ने डीएम कार्यालय परिसर में प्रदर्शन किया। साथ ही जिलाधिकारी के नाम दिए गए ज्ञापन में इन समस्याओं का समाधान कराने की मांग की।
किसान सेना की और से दिए गए ज्ञापन में जनपद में जो वोट नगर निकाय चुनाव में चढ़ी हुई नहीं है उन वोटो को जल्द से जल्द वोटर लिस्ट में चढ़ाई जाये। जो कूड़ा शहर के खालापार कब्रिस्तान के सामने डाला जाता है उसे वहा पर डालने से रोका जाये। इससे आने जाने वालो को परेशानी का सामना करना पड़ता है।
मुजफ्फरनगर में भाकियू किसान सेना का डीएम कार्यालय परिसर में घुसकर प्रदर्शन #muzaffarnagar #muzaffarnagarnews pic.twitter.com/BZSfpKb6qz
— ASB NEWS INDIA (@asbnewsindia) November 2, 2022
जिलाधिकारी के नाम दिए गए ज्ञापन में ये भी कहा जिन गलियों में खम्बे नहीं लगे हुए है इन गलियों में खम्बे लगवाये जाये। गलियों में सड़क के न होने के कारण वहा के लोगों का आना जाना दुर्भर ही गया है इसलिए उन गलियों में सड़को का निर्माण कराया जाये। डीएम कार्यालय परिसर में प्रदर्शन करने वालो में आकिब, मुमताज, नायब हशन, शेबीन आदि लोग मौजूद रहे।