मुजफ्फरनगर। डेंगू एवं बुखार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। गुरुवार को क्षेत्र में दो लोगों की बुखार से मौत हो गई। परिजनों ने डेंगू बुखार से मौत होना बताया है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी जानकारी से मना कर रहे है। दोनों ने ही अस्पतालों में उपचार के दौरान दम तोड़ा।

बेगराजपुर निवासी संदीप पुत्र ओमपाल पिछले करीब 14 साल से खतौली तहसील में दस्तावेज लेखक का काम करता था। बताया गया है कि तहसील में अचानक संदीप को बुखार की शिकायत हुई तो वह अस्पताल में भर्ती करा दिया गया। जहां से उसे गंभीर हालत के चलते मेरठ के सुभारती अस्पताल भेज दिया गया। जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। परिजनों का कहना है कि संदीप कि डेंगू बुखार से मौत हुई है। वहीं दूसरी ओर खतौली थाना क्षेत्र के बाहपुर निवासी रिटायर फौजी दीपक पुत्र जिले सिंह को 2 दिन पूर्व बुखार की शिकायत हुई थी, हालत बिगड़ते देख फौजी को दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां पर उसकी मौत हो गई। परिजनों ने फौजी की भी डेंगू से मौत होना बताया गया है। जिस तरह से एक ही दिन में दो लोगों की मौत हुई है होने से क्षेत्र के लोग बुखार से दहशत में है। इस संबंध सीएचसी प्रभारी डा. अवनीश कुमार का कहना है कि यह उनकी जानकारी में नहीं है। डेंगू की पुष्टि जांच रिपोर्ट के आधार पर की जा सकती है।