मुजफ्फरनगर। गुरुवार की शाम सनातन धर्म इंटर कॉलेज के समीप राजवाहे की पटरी के निकट पेड़ पर एक अज्ञात युवक का शव लटका मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर मीरापुर इंस्पेक्टर व सीओ मौके पर पहुँचे, पुलिस ने मृतक युवक की पहचान कराने का प्रयास किया,पहचान नही होने पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम पर भेज दिया।
गुरुवार की शाम मीरापुर-भुम्मा मार्ग पर सनातन धर्म इंटर कॉलेज से कुछ दूरी पर रजवाहे की पटरी के निकट एक आम के पेड़ पर करीब 45 वर्षीय एक अज्ञात युवक का फांसी लगा शव लटका हुआ था इस दौरान अपने जंगल में अपने पशु चरा रहे रहे कुछ बच्चों ने पेड़ पर लटका शव देखा तो गांव में सूचना दी,युवक का शव मिलने की सूचना से सनसनी फैल गई,जिसके बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।तथा ग्रामीणों ने पुलिस को शव लटके होने की सूचना दी,जिसके बाद मीरापुर इंस्पेक्टर विनोद कुमार सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों व राहगीरों से शव की पहचान कराने का प्रयास किया किन्तु मृतक की पहचान नहीं हो सकी,सूचना पर अंडर ट्रेनिंग सीओ रविशंकर भी मौके पर पहुँच गए।जिसके बाद पुलिस ने शव को पेड़ से नीचे उतारा। मृतक ने ग्रे रंग की शर्ट तथा नीले रंग का लोवर व काले रंग के जूते पहन रखे थे। पुलिस ने शव की पहचान नही होने पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।इंस्पेक्टर विनोद कुमार सिंह ने बताया कि युवक की पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है।