मुजफ्फरनगर। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर शुकतीर्थ में होने वाले स्नान मेले की व्यवस्थाओं को लेकर प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था के नजरिये से तैयारियों में जुटा हुआ है। गुरुवार को मेरठ जोन के एडीजी राजीव सभरवाल ने शुकतीर्थ में पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। एडीजी के साथ डीएम व एसएसपी समेत अन्य पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। उन्होंने मोटर बोट में भी बैठकर सुरक्षा व्यवस्थाओं को परखा।

प्राचीन तीर्थनगरी शुकतीर्थ में प्रतिवर्ष कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित होने वाले गंगा स्नान मेले में लाखों श्रद्धालु गंगा में स्नान व दीपदान करते हैं। चार नवम्बर से नौ नवम्बर तक चलने वाले मेले का विधिवत उद्घाटन पाँच नवम्बर को किया जायेगा। जिला पंचायत की ओर से आयोजित किये जाने वाले मेले की व्यवस्थाओं में प्रशासन जुटा हुआ है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन जुट गया है। मेला स्थल पर अस्थाई को तवाली को स्थापित किया गया है। गुरुवार को जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिंह व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने गहनता से व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी की। वहीं अपर पुलिस महानिदेशक राजीव सभरवाल भी शुकतीर्थ पहुंचे तथा गंगा घाट व मेला स्थल का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश अधीनस्थ अधिकारियों को दिये। जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वीरपाल निर्वाल ने भी मेले की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। गंगा के जल स्तर, स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा, यातायात आदि के बारे में सम्बंधित अधिकारियों से बात की। मेले के दौरान लगने वाले मीना बाजार, गंगा घाट व मेला स्थल पर प्रशासन की विशेष नजर प्रशासन की ओर से बनाई जा रही है। इस दौरान मुख्य रूप से उपजिलाधिकारी जानसठ अभिषेक कुमार, सीओ भोपा राम आशीष यादव, थाना प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार सैनी, जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी जितेन्द्र तोमर, अक्षय कुमार, भाजपा नेता जोगेन्द्र वर्मा, मण्डल अध्यक्ष डॉ. वीरपाल सहरावत, रामकुमार शर्मा, विनोद शर्मा, प्रधान राजपाल सैनी आदि उपस्थित रहे।

मेले में श्रद्धालुओं ने आना शुरू कर दिया है। ट्रैक्टर ट्रॉली के माध्यम से पहुँचे कुछ श्रद्धालुओं ने गंगा घाट के निकट अपने डेरे तंबु स्थापित कर लिये हैं।