मुज़फ्फरनगर। थाना क्षेत्र के अशोका मार्केट स्थित मकान में अकेले रहने वाले धीरज (45) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घर में पर काम करने आई महिला ने धीरज को मृत अवस्था में पड़ा देख आसपास के लोगों को बताया। सूचना पर मुजफ्फरनगर से मृतक की भाभी रतना ने पुलिस को तहरीर देकर मामले में जांच की मांग की।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक की भाभी रतना के मुताबिक उसके देवर की मौत की सूचना पांच बजे के करीब मिली है। संदिग्ध परिस्थितियों में धीरज की मौत हुई है। पुलिस को तहरीर देकर जांच की मांग की गई है। संवाद