मुजफ्फरनगर। आम आदमी पार्टी ने गंदगी हटाओ झाड़ू चलाओ अभियान की शुरुआत की। पश्चिम प्रांत के उपाध्यक्ष अकील राणा के नेतृत्व में कोर्ट रोड स्थित आंबेडकर पार्क की साफ-सफाई कर आप पदाधिकारियों ने झाडू लगाकर गंदगी साफ करने का संकल्प लिया है।

आप पदाधिकारियों ने बाबा भीमराव आंबेडकर की मूर्ति और झांसी की रानी पार्क की सफाई करके टाउन हॉल पर चौधरी चरण सिंह की मूर्ति पर माल्यार्पण किया। अकील राणा ने कहा कि जनता नगर में फैली गंदगी और कचरे से लोग परेशान हैं। किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अजय चौधरी ने कहा कि आम आदमी पार्टी समाज में फैले हर तरह की गंदगी को साफ करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। गंदगी हटाओ झाड़ू चलाओ अभियान का आगाज दिल्ली से शुरू होकर जनता की मदद से समस्त भारत में चलने वाला है। इस मौके पर कुलदीप तोमर, जिला मीडिया प्रभारी संजीव मान, प्रेमपाल, अजय कुमार, अनवर अली, आलोक कुमार, सोमेश कुमार, गीता देवी, संदीप सिंह, पंकज कुमार और वैभव त्यागी मौजूद रहे।