मुजफ्फरनगर। रतनपुरी में तहसीलदार के नेतृत्व में विवादित प्लाट की पैमाइश करने पहुंची राजस्व विभाग की टीम के सामने ही दो पक्षों में मारपीट हो गई। जमकर लाठी डंडे चले। इसमें दोनों पक्ष से पांच लोग घायल हो गए। एसडीएम और सीओ ने किसी तरह मामला शांत कराया और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।

रतनपुरी निवासी सतेंद्र पुत्र भंवर सिंह, सुभाष पुत्र धर्म सिंह व जीत सिंह आदि के बीच प्लाट को लेकर विवाद चला आ रहा है। इस मामले की शिकायत एसडीएम खतौली के समक्ष की गई थी। एसडीएम ने नायब तहसीलदार अर्जुन सिंह के नेतृत्व में राजस्व विभाग की टीम को प्लाट की पैमाइश के लिए भेजा था। राजस्व विभाग की टीम प्लाट की पैमाइश कर रही थी। इसी समय दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और जमकर कहासुनी हुई। विवाद बढ़ने पर दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले। इसमें एक पक्ष से श्याम एवं मोहन पुत्रगण सतेंद्र जबकि दूसरे पक्ष से सुभाष पुत्र धर्म सिंह, हरिओम पुत्र ज्ञान सिंह एवं मोंटी पुत्र बबली घायल हो गए।

झगड़े की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायल पांचों लोगों को सरकारी अस्पताल खतौली भेजा। मामले की सूचना पर एसडीएम खतौली जीत सिंह राय एवं सीओ बुढ़ाना विनय कुमार गौतम भी मौके पर पहुंचे और किसी तरह मामला शांत कराया। अभी तक घटना के संबंध में किसी भी पक्ष की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।