मुजफ्फरनगर। राष्ट्रीय लोकदल के जिला पंचायत सदस्य इरशाद चौधरी के आवास पर अज्ञात लोगों द्वारा किये गये हमले और घर के बाहर खड़ी कार को जलाकर फूंकने के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर आज रालोद नेताओं का एक प्रतिनिधिमण्डल पीड़ित के साथ एसएसपी से मिला और कार्यवाही करने की मांग की। रालोद नेताओं ने इस घटना को लेकर रोष भी जताया।
बता दें कि 2 दिन पहले रात्रि करीब दो बजे अज्ञात बदमाशों ने रालोद नेता और जिला पंचायत सदस्य इरशाद चौधरी के आवास पर धावा बोल दिया था। इन बदमाशों ने दरवाजा खुलवाने की कोशिश की, लेकिन दरवाजा नहीं खुलने पर जिला पंचायत सदस्य की घर के बाहर खड़ी टाटा सफारी कार में आग लगाई थी व फायरिंग करते हुए जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गये थे। इसका वीडियो भी वायरल हुआ। इस मामले में जिला पंचायत सदस्य इरशाद ने थाने में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ तहरीर देकर कार्यवाही की मांग करते हुए सुरक्षा की गुहार भी लगाई थी।
आज उक्त प्रकरण को लेकर राष्ट्रीय लोकदल के नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल क्षेत्रीय अध्यक्ष चैधरी यशवीर सिंह के नेतृत्व में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव से उनके कैम्प कार्यालय पर जाकर मिला। इस दौरान राष्ट्रीय लोकदल के पदाधिकारियों ने एसएसपी से उक्त प्रकरण को जल्द से जल्द खोलने और दोषियों को पकड़कर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की मांग की। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने रालोद नेताओं को भरोसा दिया की इस प्रकरण को जल्द से जल्द खोलकर आरोपियों को बेनकाब किया जायेगा। रालोद नेता इरशाद चौधरी ने कहा कि इस हमले के बाद वह और उनके परिजन काफी घबराये हुए हैं। पुलिस से सुरक्षा की गुहार भी की गयी है। उन्होंने कहा कि उनकी जान को खतरा बना हुआ है। जो बदमाश रात्रि में बैखौफ होकर उनके घर तक हमला कर सकते है, वह उनके साथ कुछ भी कभी भी कर सकते हैं। इसके लिए एसएसपी से जल्द से जल्द इस मामले का खुलासा करने की मांग की गयी है।
इस दौरान मुख्य रूप से क्षेत्रीय अध्यक्ष चौ. यशवीर सिंह, पूर्व मंत्री योगराज सिंह, रालोद जिलाध्यक्ष प्रभात तोमर, अल्पसंख्यक क्षेत्रीय अध्यक्ष नौशाद मलिक, जिला पंचायत सदस्य इरशाद चैधरी और अंकित सहरावत आदि मौजूद रहे।