नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली आज यानी शनिवार (5 नवंबर) को अपना 34वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. साल 1988 को दिल्ली में जन्मे कोहली की गिनती दिग्गज बल्लेबाजों में की जाती है. मैदान पर विराट अपने आक्रामक अंदाज के लिए जाने जाते हैं.
विराट कोहली इस समय ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप खेल रहे हैं. कोहली का बल्ला ऑस्ट्रेलिया में जमकर रन उगल रहा है. वह चार मैचों में तीन अर्धशतक जड़ चुके हैं. विराट अपने जन्मदिन के एक दिन बाद यानी 6 नवंबर को जिम्बाब्वे के खिलाफ मुकाबले में उतरेंगे. ऐसे में विराट जिम्बाब्वे के खिलाफ बड़ी पारी खेलकर टीम इंडिया को जीत का तोहफा देना चाहेंगे.
विराट कोहली को एशिया कप में अफगानिस्तान के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट में 71वां शतक जड़ने के बाद अंगूठी को चूमते हुए देखा गया. यह विराट का इंटरनेशनल क्रिकेट में 1020 दिन बाद लगाया गया शतक था. उन्होंने शतक पूरा करने के बाद अपनी अंगूठी चूमी और यह पारी पत्नी अनुष्का और बेटी वामिका को समर्पित की.
विराट कोहली ने मौजूदा टी20 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 82 रन की पारी खेली. विराट की इस बेहतरीन पारी के दम पर भारत ने 4 विकेट से मुकाबले को अपने नाम किया. पाकिस्तान के खिलाफ विराट ने शतक जड़ने के बाद दोनों आंखें मूदकर आसमान की ओर दाएं हाथ को उठाकर ईश्वर को शायद धन्यवाद कह रहे थे.
विराट कोहली इस फोटो में टीम साथियों संग खिताबी जीत का जश्न मनाते हुए दिखाई दे रहे हैं. साल 2013 में भारत ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में इंग्लैंड को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी खिताब अपने नाम किया था.
विराट कोहली ने साल 2018 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कुछ ऐसा जश्न मनाया था, जिसे लेकर खूब चर्चा हुई थी. कोहली ने अपने आक्रामक सेलिब्रेशन से ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एलन बॉर्डर को भी मुरीद बना लिया था.
विराट कोहली को आईपीएल 2021 में ‘बेबी सेलिब्रेशन’ करते हुए देखा गया था. आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से खेलने वाले विराट कोहली ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले में अर्धशतक जड़ने के बाद अपने हाथों को झूला बनाते हुए दिखे थे.