मुजफ्फरनगर। प्रदेश के गन्ना मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने कहा कि नए पेराई सत्र में किसानों को किसी भी समस्या का सामना नहीं करने दिया जाएगा। समय पर इंडेंट मिलेगा और किसानों को तय समय पर भुगतान कराया जाएगा।
शुक्रवार को गन्ना मंत्री सिसौली में भाकियू अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत की भतीजी के शादी समारोह में शामिल होने के लिए पहुंचे। इस दौरान उन्होंने किसानों से मुलाकात की। किसानों ने पर्याप्त इंडेंट जारी करने की मांग गन्ना मंत्री से की। लक्ष्मी नारायण चौधरी ने कहा कि किसान बेफिक्र रहें, किसी भी तरह की समस्या का सामना नहीं करने दिया जाएगा। अधिकतमर चीनी मिलें पेराई सत्र शुरू कर चुकी हैं। गन्ना सुरक्षण जारी करने की प्रक्रिया चल रही है। किसानों से आह्वान किया वह भी पेराई सत्र चलाने में सहयोग करें। मंत्री ने भाकियू अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत, प्रवक्ता राकेश टिकैत और गौरव टिकैत से मुलाकात की। इसके बाद वह भाजपा नेता योगेश बालियान के आवास पर भी पहुंचे।