नई दिल्ली। टी-20 विश्व कप 2022 के सेमीफाइनल में भारत की शर्मनाक हार के बाद महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर का मानना है कि मौजूदा टीम के कुछ खिलाड़ियों को अब संन्यास ले लेना चाहिए। पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा कि टी20 विश्व कप 2022 के बाद टीम में कुछ बदलाव करने चाहिए और पहली ही बार में अपनी टीम को आइपीएल चैंपियन बना चुके हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाना जाना चाहिए। कई खिलाड़ी 30 वर्ष के ऊपर हैं, उन्हें अपने बारे में विचार करना चाहिए।

सुनील गावस्कर ने कहा कि नाकआउट मुकाबले में भारत अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहा है, खासतौर पर बल्लेबाजी में, जो उसकी ताकत है। सेमीफाइनल मुकाबले में जितनी अच्छी बल्लेबाजी होनी चाहिए थी, उतनी नहीं हुई। आपको बता दें कि भारतीय टीम ने अपना आखिरी आइसीसी खिताब साल 2013 में एम एस धौनी की कप्तानी में जीता था, लेकिन इसके बाद से टीम इंडिया ने कोई भी आइसीसी खिताब नहीं जीता। वहीं साल 2007 में भारत ने टी20 वर्ल्ड कप खिताब पहली बार जीता था, लेकिन 15 साल के बाद एक बार एक शानदार टीम होने के बावजूद रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने ये मौका गंवा दिया।

टी20 वर्ल्ड कप 2022 के दूसरे सेमीफाइनल में टीम इंडिया का सामना इंग्लैंड के साथ हुआ था, लेकिन इंग्लैंड के दोनों ओपनर बल्लेबाज एलेक्स हेल्स और जोस बटलर ने मिलकर पहले विकेट के लिए नाबाद 170 रन की साझेदारी करते हुए भारतीय टीम को 10 विकेट से हरा दिया। इससे पहले टीम इंडिया ने पहली पारी में विराट कोहली और हार्दिक पांड्या की अर्धशतकयी पारी के दम पर 20 ओवर में 168 रन बनाए थे जो एडिलेड की पिच पर जीत के लिए नाकाफी थे। इस पूरे मैच के दौरान भारतीय टीम बेहद दवाब में नजर आई और कप्तान रोहित ने भी कहा कि वो खिलाड़ियों को बड़े दवाब से निपटना नहीं सिखा सकते।