मुजफ्फरनगर। जनपद में अलग-अलग स्थानों पर हुई मुठभेडों में पुलिस ने दर्जनों आपाराधिक वारदातों को अंजाम दे चुके एक बदमाश को गोली ठोक दी। मुठभेड में घायल बदमाश के साथी फरार होने में कामयाब हो गए। इसके अलावा भी जनपद में अलग-अलग स्थानों पर हुई मुठभेडों में पुलिस ने तीन बदमाशों को धर दबोचा।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक रोहाना-सादपुर मार्ग पर देर रात रोहाना चौकी पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान रोहाना की तरफ से बाइक पर पहुंचे दो संदिग्ध युवकों को रोकने का प्रयास किया गया। जिस पर युवकों ने पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए सादपुर मार्ग पर रजबहे की पटरी से होते हुए भागने का प्रयास किया। सूचना पर इंस्पेक्टर संतोष त्यागी भी मौके पर जा पहुंचे और बदमाशों की घेराबंदी कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश पैर में गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया, जबकि उसका साथी अंधेरे में खेतों में घुसकर फरार हो गया।

पुलिस ने घायल बदमाश को गिरफ्तार कर बाइक कब्जे में ले ली। आरोपी के पास से तमंचा-कारतूस भी बरामद किया गया। घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुठभेड़ की सूचना पर सीओ सिटी कुलदीप सिंह मौके पर पहुंचे और फरार बदमाश की तलाश में कांबिंग अभियान चलाया, लेकिन देर रात तक बदमाश का सुराग नहीं लग पाया था। सीओ सिटी ने बताया कि घायल बदमाश मुजफ्फरनगर के मोहल्ला किदवईनगर निवासी सलमान है। सलमान के खिलाफ विभिन्न थानों में दो दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। उसके साथी की तलाश की जा रही है।

उधर, पानीपत-खटीमा राजमार्ग पर सोमवार सुबह गश्त के दौरान पुलिस ने संदिग्ध बाइक सवार दो युवकों को खड़े देख रोककर पूछताछ की, जिन्होंने पुलिस टीम पर फायरिंग कर भागने का प्रयास किया। इस पर पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए आरोपियों को घेराबंदी कर दबोच लिया। पुलिस के मुताबिक इनकी पहचान शाहपुर क्षेत्र के गांव मीरापुर निवासी सोनू और पोपिंद्र उर्फ पोपी के रूप में हुई। आरोपियों के कब्जे से बरामद बाइक चोरी की पाई गई। इसके साथ ही उनके कब्जे से तमंचा-कारतूस और चाकू भी बरामद किया गया। थाने ले जाकर पूछताछ के बाद आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने उनके गांव मीरापुर में दबिश देकर चोरी की ट्रैक्टर-ट्रॉली भी बरामद की है। सीओ विनय गौतम ने बताया कि बरामद ट्रॉली आरोपियों ने एक पखवाड़े पूर्व गांव धनसैनी निवासी साहब सिंह के घेर से चोरी की थी। वहीं, उनके पास से बरामद बाइक भी बघरा ब्लॉक से चोरी की गई थी। मुकदमा दर्ज कर दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

शहर कोतवाली पुलिस ने रविवार दोपहर सुजड़ू चुंगी क्षेत्र में चेकिंग के दौरान संदिग्ध हालत में घूम रहे युवक को रोकने का प्रयास किया। इस पर आरोपी ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर भागने का प्रयास किया, जिसे घेराबंदी कर दबोच लिया गया। पकड़ा गया आरोपी गांव सुजडू के मोहल्ला कूंगर पट्टी निवासी मतीन के रूप में हुई है, जिसके पास से तमंचा-कारतूस बरामद किया गया है। आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है।