मुज़फ्फरनगर. खतौली विधानसभा उपचुनाव के लिए गुरुवार को आयोजित नामांकन सभा में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि वे दिन चले गए जब गुंडे माफिया मनमानी कर लिया करते थे। कहा कि योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने गुंडे और माफिया पर पूरी तरह से शिकंजा कस रखा है। शत-प्रतिशत बाहुबलियों को जमाना चला गया। गुंडे-माफिया सपा और दूसरी सरकारों में प्रफुल्लित होते थे। अब वह जमाना चला गया। मुजफ्फरनगर की जनता ऐसे लोगों को नकार चुकी है। उन्होंने प्रत्येक दशा में गुंडे और माफिया पर शिकंजा कसने की बात दोहराई।

खतौली से भाजपा प्रत्याशी राजकुमारी सैनी को नामांकन कराने पहुंचे डिप्टी सीएम ब्रजे पाठक ने खतौली के आर्यन बैंक्वट हाल में कहा कि अब गुंडे माफिया का जमाना चला गया। उन्होंने कहा कि असामाजिक तत्वों को जिले की जनता पहले ही नकार चुकी है। योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश विकास की राह पर है। उन्होंने कहा कि खतौली विधानसभा उप चुनाव में भाजपा प्रत्याशी राजकमारी सैनी प्रचंड बहुमत से चुनाव जीतेंगी।

दशकों से उनका सार्वजनिक जीवन है। लोगो का जुड़ाव भाजपा से है। खतौली के लोग विकास चाहते हैं, सरकार ने गुंडई को प्रदेश से बाहर कर दिया है। उत्तर प्रदेश में जनता का विकास करने वाला और योगी तथा मोदी के नेतृत्व में कानून का राज करने वाले विधायकों को जनता चाहती है। कानून का राज स्थापित हो चुका है। खतौली के लोग कमल खिलाने का मन बना चुके हैं। गत रिकार्ड से अधिक वोटों से चुनाव जीतेंगे। डिप्टी सीएम ने कहा कि शत-प्रतिशत बाहुबलियों को जमाना चला गया। गुंडे-माफिया सपा और दूसरी सरकारों में प्रफुल्लित होते थे। अब वह जमाना चला गया। मुजफ्फरनगर की जनता ऐसे लोगों को नकार चुकी है।