नई दिल्ली: टी20 विश्व कप का सफर खत्म होने के बाद हार्दिक पांड्या की अगुआई में टीम इंडिया 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलने के लिए तैयार है. सीरीज की शुरुआत 18 नवंबर (शुक्रवार) से हो रही है. रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल जैसे सीनियर खिलाड़ी इस सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे. उन्हें आराम दिया गया है. ऐसे में सवाल ये है कि टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली की जगह तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी कौन करेगा. कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 में इसी नंबर शानदार बल्लेबाजी करते हुए चार अर्धशतकों की बदौलत 296 रन ठोके थे.
संजू सैमसन: टीम इंडिया के बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ओपनिंग के साथ-साथ तीसरे नंबर पर भी बल्लेबाजी कर सकते हैं. वह किसी भी नंबर पर आकर बेहतरीन बल्लेबाजी करते हैं. हाल में ही उन्होंने सितंबर में हुए न्यूजीलैंड ‘ए’ के खिलाफ वनडे सीरीज में भी जीत दिलाई थी. वहां उन्हें चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए देखा गया था. अभी चौथे नंबर के लिए सूर्यकुमार यादव पहली पसंद है. ऐसे में संजू सैमसन तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं.
श्रेयस अय्यर: श्रेयस अय्यर विराट कोहली की जगह लेने की दौड़ में सबसे आगे हैं. इस साल की शुरुआत में उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ घरेलू सीरीज में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए लगातार 3 अर्धशतक जड़े थे. अय्यर टी20 विश्व कप में स्टैंडबाय खिलाड़ी में रूप में शामिल थे. 2024 के विश्व कप को लेकर टीम मैनेजमेंट उन्हें लंबे समय के लिए नंबर 3 पर आजमा सकता है.
दीपक हुडा: दीपक हुडा भी 3 नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए पसंदीदा हो सकते हैं. उन्होंने आयलैंड के खिलाफ तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए ही शतक जड़ा था. हालांकि, वह टी20 फॉर्मेट में कंसिस्टेंट नहीं रहे. उन्होंने टी20 विश्व कप में भी मात्र एक मैच खेला था.