नई दिल्ली. विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने 4 अर्धशतक के सहारे सबसे अधिक 296 रन बनाए थे. हालांकि टीम इंडिया का सफर वर्ल्ड कप में अंतिम-4 में ही खत्म हो गया था. इंग्लैंड ने उसे सेमीफाइनल में 10 विकेट से करारी शिकस्त दी थी. इसके बाद इंग्लिश टीम ने फाइनल में पाकिस्तान को हराकर खिताब पर भी कब्जा किया. भारतीय टीम इस समय न्यूजीलैंड के दौर पर पर है. इस बीच कोहली का पाकिस्तान में शॉपिंग करने का 16 साल पुराना वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में उनके साथ कई पुराने दिग्गज भी दिखाई पड़ रहे हैं.

पीयूष चावला की अगुआई में अंडर-19 भारतीय टीम 2006 में पाकिस्तान के दौरे पर गई थी. तब टीम ने 2 मैचों की टेस्ट सीरीज 2-0 से जबकि 4 मैचों की वनडे सीरीज 4-0 से जीती थी. वीडियो में विराट कोहली के साथ राॅबिन उथप्पा, चेतेश्वर पुजारा, रवींद्र जडेजा और इशांत शर्मा सहित कई दिग्गज खिलाड़ी नजर आ रहे हैं. कोहली ने टेस्ट सीरीज की 3 पारियों में 172 जबकि वनडे की 3 पारियों में 125 रन बनाए थे.

भारतीय सीनियर टीम ने अंतिम बार 2008 में पाकिस्तान का दौरा किया था. तब तक कोहली ने इंटरनेशनल डेब्यू नहीं किया था. वे सीनियर टीम के साथ कभी पाकिस्तान नहीं जा सके हैं. पिछले दिनों कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 82 रन की बेहतरीन पारी खेली थी. इस कारण टीम को रोमांचक जीत मिली थी. टीम को अंतिम 8 गेंद पर 28 रन बनाने थे. उन्होंने 19वें ओवर में हारिस रऊफ पर लगातार 2 छक्के जड़े थे. फिर 20वें ओवर मोहम्मद नवाज पर छक्का जड़ा था.

पाकिस्तान की टीम ने अंतिम बार 2012-13 में भारत का दौरा किया था. तब दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज और 2 मैचों की टी20 सीरीज खेली गई थी. इसके बाद से दोनों के बीच अब तक कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं हुई है. आईसीसी या बड़े टूर्नामेंट में ही वे एक-दूसरे के खिलाफ उतरते हैं