मुजफ्फरनगर– खतौली उपचुनाव के लिए रालोद के प्रत्याशी मदन भैया के बाद भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी राजकुमारी सैनी के नामांकन पर भी आपत्तियां आई है, दोनों पक्षों के वकीलो ने पीठासीन अधिकारी के समक्ष जोरदार बहस की, जिसमें कुछ देर बाद फैसला आएगा।
आपको बता दें कि कल भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवराज त्यागी ने रालोद प्रत्याशी मदन भैया के नामांकन पर आपत्ति दाखिल की थी, शिवराज ने आरोप लगाया था कि नामांकन पत्र में नोटरी द्वारा सभी पेज पर हस्ताक्षर नहीं किए गए हैं और मदन भैया ने अपने अपराधों के विषय में नियम अनुसार सूचना नहीं दी है, जिसके बाद शिवराज त्यागी ने उनके नामांकन पत्र पर आपत्ति दाखिल करा दी थी।
आज भाजपा प्रत्याशी राजकुमारी सैनी के नामांकन पर भी आपत्ति दाखिल करा दी गई है। विपक्ष की ओर से गाजियाबाद के वरिष्ठ अधिवक्ता ओमवीर मलिक और मुजफ्फरनगर में समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रमोद त्यागी ने पैरवी की। इन्होंने राजकुमारी सैनी द्वारा बैंक से लोन पर ली गई गाडी समेत करोड़ों की संपत्ति पर आपत्ति दाखिल की है। प्रमोद त्यागी ने बताया कि बैंक के नियम अनुसार यदि कोई कृषक कार लोन लेना चाहता है तो उसको ईएमआई से कम से कम दोगुनी अन्य आय , कृषि आय के अलावा दिखानी होगी, जिसके लिए आयकर विभाग में बाकायदा आईटीआर दाखिल की जानी चाहिए लेकिन राजकुमारी सैनी द्वारा कोई आईटीआर दाखिल नहीं कराई गई है, केवल पैन कार्ड है, जिसके आधार पर बैंक लोन नहीं देता है इसलिए उन्होंने अपनी आय के अन्य स्रोत को छुपाया है, जिस पर आपत्ति दाखिल की गई है।
दोनों पक्षों ने निर्वाचन अधिकारी और खतौली के एसडीएम जीत सिंह राय की अदालत में अपने तथ्यपेश किए। माना जाता है कि 3:00 बजे के बाद पीठासीन अधिकारी अपना फैसला देंगे ,इसके बाद पता लगेगा कि भाजपा और रालोद प्रत्याशी में क्या किसी का पर्चा खारिज होता है या दोनों ही चुनाव लड़ेंगे ,सभी की नज़र फिलहाल पीठासीन अधिकारी के फैसले पर लगी हुई है।