छपार। भारतीय किसान यूनियन सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अवनीत पंवार ने कहा कि मुजफ्फरनगर में एक फैक्टरी के पानी और गंदगी से किसान की फसल बर्बाद हो रही है। चेतावनी के बावजूद भी कोई समाधान नहीं हुआ। दस दिन के भीतर कोई समाधान नहीं हुआ और किसान के नुकसान की भरपाई नहीं की गई तो फैक्टरी में तालाबंदी की जाएगी।
शनिवार को हरिद्वार जाते हुए टोल प्लाजा पर रुके भाकियू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पत्रकारों से कहा कि बढेड़ी में हाईवे कट को बंद कराने की बात हुई थी। हाईवे के मैनेजर ने लिखित पत्र देकर बंद करने को कहा था। दो माह बीत गए, लेकिन कट बंद नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि मुजफ्फरनगर में एक फैक्टरी के गंदे पानी से किसान की फसल बर्बाद हो रही है ओर भूमि भी खराब हो रही है। इसे लेकर भाकियू सेना ने प्रदर्शन किया था।
उन्होंने कहा कि गांव बसेड़ा में किसान सेवा सहकारी समिति में कार्यरत आंकिक ने एक किसान को आतंकित कर हजारों रुपये हड़प लिए और फर्जी रसीद दे दी थी। इस प्रकरण में भी भाकियू किसान सेना हाईवे पर चक्का जाम करेगी। इस दौरान मुरसलीन, मोहम्मद शमी, यासीन, ललिता चौधरी, नदीम अहमद, शबाब गौर, सलमा बेगम, पवन ठाकुर, निसार मलिक, मांगेराम, जहांगीर खान, गय्यूर, विनोद त्यागी, बाबू खान, शिव कुमार त्यागी आदि मौजूद रहे।