मुजफ्फरनगर। नई मंडी कोतवाली क्षेत्र में भोपा पुल पर शुक्रवार की रात एक पिकअप ट्रक में टकरा गई। इस हादसे में हरियाणा के यमुनानगर निवासी पिकअप चालक की मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा हैं।

शुक्रवार देर रात भोपा पुल पर एक पिकअप गाड़ी अपने आगे जा रही ट्रक से टकरा गई। यह पिकअप काफी दूर तक इसी हालत में चलती चली गई। बाद में पिकअप पुल किनारे बनी दीवार से टकरा कर रुक गई और ट्रक अपनी मंजिल के चला गया। सूचना पर मंडी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जानकारी ली। बताया कि मृतक पिकअप चालक हरियाणा के यमुनानगर निवासी मोंटू था। शनिवार की सुबह कोतवाली पहुंचे परिजनों ने बताया कि मोंटू मुरादाबाद से माल लेकर यमुना नगर लौट रहा था। रास्ते में यह हादसा हो गया। नई मंडी कोतवाली पुलिस का कहना है कि परिजनों ने हादसे का मुकदमा दर्ज कराया हैं।