शामली। जनपद के झिंझाना थाना क्षेत्र में मेरठ करनाल हाईवे पर बाइक सवार बदमाशों ने एक किसान की गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक आज दोपहर करीब 11 बजे गांव मन्नुगढ़ के किसान किशन सैनी गांव स्थित मेरठ-करनाल हाईवे पर खड़े होकर किसी से बात कर रहे थे। उसी समय बाइक पर आए दो बदमाशों ने किसान को गोली मार दी और फरार हो गए। वहीं गोली लगने से किसान की मौके पर मौत हो गई।
घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। फिलहाल पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी है।