मेरठ। मेरठ में मनचले से परेशान होकर एक माडल ने डांस क्लास जाना छोड़ दिया। विरोध करने पर आरोपित ने माडल और उसके डांस टीचर की वीडियो एडिट करने के बाद इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दी। माडल ने आरोपित का विरोध करते हुए शिकायत करने की बात की तो उसने अपहरण की धमकी तक दे डाली। थाने स्तर से मदद नहीं होने पर माडल ने एसएसपी कार्यालय में शिकायत पत्र दिया है।
मोदीनगर में रहने वाली 25 वर्षीय माडल बागपत रोड स्थित एक फ्लैट में रहती है। माडल ने उसी क्षेत्र में रहने वाले युवक के साथ मिलकर डांस क्लास खोल रखी है। उनकी जिले में तीन ब्रांच है। माडल ने बताया कि कुछ दिनों पहले एक युवक ने इवेंट कराया था। जिसमे माडल जज बनकर गई थी। तभी से आरोपित ने माडल को परेशान करना शुरू कर दिया। कई बार माडल ने आरोपित को समझाने की कोशिश की, लेकिन उसने परेशान करना बंद नहीं किया।
विरोध करने पर आरोपित ने माडल और उसके दोस्त की वीडियो एडिट कर इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दी। वीडियो देखकर माडल ने आरोपित से फोन पर संपर्क किया और उनमे बहस होने लगी। इसी बीच मनचने ने माडल को अपहरण तक की धमकी दे डाली। जिस वजह से युवती का डांस क्लास व घर से निकलना तक दूभर हो गया।
माडल शिकायत लेकर थाने पहुंची, लेकिन पुलिसकर्मियों ने लेन-देन का विवाद बताकर टरका दिया। एसएसपी कार्यालय में शिकायत सुन रही सीओ शुचिता सिंह ने सीओ ब्रह्मपुरी बृजेश सिंह को जांच सौंपी है। उनका कहना है कि लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।