मुजफ्फरनगर। भाकियू राजनैतिक के तहसील अध्यक्ष सुधीर पंवार के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को दिए गए ज्ञापन में कहा है कि दिल्ली से देहरादून कॉरिडोर बनाया जा रहा है। जिसमें ठेकेदार द्वारा गांव राजपुर-छाजपुर में अवैध तरीके से किसान महेंद्र, अतर सिंह के लगभग 20 बीघा खेत से 12 से 15 फुट मिट्टी मशीन से उठाई जा रही है। जो मानक के हिसाब से अवैध है। इसके अलावा अन्य किसानों के खेतों से भी अवैध मिट्टी खनन किया जा रहा है। ज्ञापन में मौके पर जांच कराने व अवैध खनन को रोकने की मांग की गई है। एसडीएम अरुण श्रीवास्तव ने मामले की जांच कराकर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। ज्ञापन देने वालों में पिंटू ठाकुर, अमित सिंह व केपी ठेकेदार शामिल रहे।
Home उत्तर प्रदेश मुज़फ्फरनगर मुजफ्फरनगर में भाकियू राजनैतिक कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, अवैध खनन...