मुजफ्फरनगर। भोपा रोड स्थित एक बारात घर में एससी-एसटी वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से मेधावी छात्र-छात्रा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें यूपी और सीबीएसई समेत कुल 482 विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। जिनमें से वरीयता के हिसाब से बच्चों को चिन्हित कर पुरुस्कार दिया गया।
एसोसिएशन के अध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि यूपी बोर्ड 10वीं के 314, 12वीं के 138 विद्यार्थी सम्मानित किए गए। उधर, सीबीएसई 10वीं व 12वीं के 30 और अन्य प्रतिभाओं के 6 छात्रों को सम्मानित किया गया। प्रत्येक कक्षा की वरीयता सूची में प्रथम आने वाले छात्र को 5 हजार, द्वितीय को 3 हजार और तृतीय स्थान पर आने वाले छात्र को दो हजार रुपये का नकद पुरस्कार, प्रशस्ति पत्र और ट्रॉफी दी गई।
आईआईटी के छह चयनित छात्रों को उनकी विभिन्न रैंकों के लिए सम्मानित किया गया। अरुण कुमार ने सभी विद्यार्थियों को बाबा साहब के विचारों को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया और बुराइयों से दूर रहने पर जोर दिया। इस दौरान हरकेश सिंह, विक्रम दत्त, सतीश गौतम, अशोक कुमार, जयेंद्र सिंह, संदीप कुमार, सोहन पाल, प्रीतम सिंह, राकेश कुमार, राजेश कुमार, नाथीराम, धर्मदास, राजकुमार कटारिया, मुकेश कुमार आदि मौजूद रहे।