मुजफ्फरनगर। खतौली उप चुनाव में प्रचार के दौरान गठबंधन प्रत्याशी एवं पूर्व विधायक मदन भैया की ओर से राहुल कुटबी पर की गई टिप्पणी पर जाट समाज के लोगों ने नाराजगी जाहिर की है। लोगों का कहना था कि राहुल का निधन हो चुका है, इस तरह की टिप्पणी शोभनीय नहीं है। पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक ने लोगों के बीच पहुंचकर गठबंधन की ओर से बयान पर खेद जताया। प्रत्याशी ने भी अपना बयान वापस लेते हुए कहा कि उन्हें जानकारी नहीं थी।
गठबंधन प्रत्याशी ने खतौली में गुर्जर समाज की बैठक के दौरान केंद्रीय मंत्री डॉ. संजीव बालियान के परिवार पर टिप्पणी की थी। इस दौरान राहुल कुटबी पर भी मुकदमों की बात कही थी। प्रत्याशी के बयान पर समाज के लोगों ने नाराजगी जाहिर की। लोगों का कहना था इस तरह के बयान समाज को तोड़ने का कार्य करते हैं। राजनीतिक बयानबाजी में दिवंगत लोगों का गलत तरीके से जिक्र करना गलत है। मेरठ रोड स्थित रिसोर्ट में आयोजित बैठक में नाराजगी जाहिर की गई। इस दौरान पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक भी पहुंच गए। उन्होंने कहा कि गठबंधन का जिम्मेदार व्यक्ति होने के नाते प्रकरण पर खेद जताते हैं। रालोद जिलाध्यक्ष संदीप मलिक से बात हो गई है। समाज इस तरह के बयान की हिमायत नहीं करता। प्रकरण दुर्भाग्यपूर्ण है। भारतीय समाज में दिवंगत आत्मा की आलोचना नहीं की जाती। जिला पंचायत सदस्य सतेंद्र बालियान, सतेंद्र प्रधान बरवाला, कुलदीप प्रधान, पूर्व प्रधान सुधीर कुमार, शौकीन, कल्लू प्रधान और विनोद पहलवान मौजूद रहे।
पूर्व विधायक मदन भैया ने कहा कि मेरे खिलाफ षडयंत्र रचा गया है। कुछ लोगों ने गुमराह कर ऐसा बयान दिलाया है। वह अपने बयान पर खेद जताते हुए वापस लेते हैं।
बैठक के दौरान खतौली के निवर्तमान विधायक विक्रम सैनी के बयानों की भी निंदा की गई। वक्ताओं ने कहा कि सैनी ने जाट समाज पर समय-समय पर टिप्पणी की है, उन्हें ऐसा करने का कोई हक नहीं है। इस तरह के बयान सभ्य समाज में स्वीकार नहीं किए जा सकते।