मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी चन्द्रभूषण सिंह का आज पहला तहसील दिवस जानसठ में आयोजित हुआ। इस दौरान उन्होंने एसएसपी अभिषेक यादव के साथ मिलकर वहां पर आये लोगों की फरियाद पूरी संवेदनशीलता से सुनीं और कुछ समस्याओं का मौके पर निस्तारण कराया गया। इसके साथ ही उन्होंने तहसील दिवस में प्राप्त होने वाली शिकायतों और समस्याओं का समयावधि में निस्तारण करने के निर्देश दिये गये। इसमें लापरवाही नहीं बरतने की चेतावनी भी उन्होंने दी।

जिलाधिकारी चन्द्रभूषण सिंह की अध्यक्षता में आज जानसठ तहसील में शिकायतों और समस्याओं का निस्तारण करने के लिए सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इसमें डीएम चन्द्रभूषण सिंह और एसएसपी अभिषेक यादव द्वारा जनशिकायतों का मौके पर ही निस्तारण करने का प्रयास किया गया एवं अन्य शिकायतों के निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। इस दौरान सीडीओ आलोक कुमार और एसडीएम जानसठ आईएएस जयेन्द्र कुमार तथा अन्य प्रशासनिक एवं विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।