मुजफ्फरनगर। मंगलवार को कोतवाली क्षेत्र के लिसोड़ा, याहियापुर के जंगल में लगी आग से एक दर्जन किसानों की करीब 70 बीघा गन्ने की फसल जल गई। सैकड़ों ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग को बुझाया।
मंगलवार दोपहर को उमरपुर लिसोड़ा के जंगल में गन्ने की फसल में आग लग गई। तेज हवा होने के चलते आग कुछ ही देर में याहियापुर के जंगल में भी पहुंच गई। जिसमें लिसोड़ा और याहियापुर के एक दर्जन किसानों की करीब 70 बीघा गन्ने की फसल जल गई। आग लगने के दौरान मौके पर लिसोड़ा और याहियापुर के सैकड़ों ग्रामीण खेतो पर पहुंचे, उन्होंने ट्रैक्टर ट्रॉली की मदद से आग को बुझाने का काफी प्रयास किया। आग की सूचना पर फायर बिग्रेड पहुंच गए। ग्रामीणों और फायर ब्रिगेड कर्मचारियों की मदद से घंटों बाद आग को बुझाया गया। बताया गया है कि आग से सतपाल, पल्ले, पप्पू, बिरम,राजू, विजयपाल आदि किसानों की गन्ने की फसल जली है।