मुजफ्फरनगर। भोकरहेड़ी -सीकरी मार्ग पर स्थित गन्ने के खेत मे भारी मात्रा में गौवंश के अवशेष मिलने हड़कम्प मच गया।लगातार हो रही गौ कशी की घटनाओं पर रोष प्रकट करते हुए भाजपा नेताओं ने कड़ी कार्रवाई की माँग की है।
भोपा थाना क्षेत्र के कस्बा भोकरहेड़ी में लाखन व बिजेन्द्र के गन्ने के खेत मे बुधवार की सुबह छिलाई का कार्य करने गये मज़दूरों ने खेत मे पड़े गौवंश के अवशेषों को देखा तो सन्न रह गये।उन्होंने खेत के मालिक को सूचना दी।भोपा पुलिस को घटना को अवगत कराया गया। मौके पर थाना प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार सैनी, उपनिरीक्षक रेशमपाल उपनिरीक्षक ललित कुमार उपनिरीक्षक मोहित कुमार ने घटना की जानकारी कर गन्ने के खेत से गौवंश की दो खाल ,दो मुँह ,रस्सियाँ लकड़ी का गुटका व भारी मात्रा में अवशेषों को बरामद किया। आम के पेड़ के नीचे आरोपियों ने गौकशी की घटना को अंजाम दिया हुआ था। मौके पर पहुँचे भाजपा युवा नेता अश्विनी कुमार ने लगातार हो रही गौकशी की घटनाओं पर भारी रोष प्रकट करते हुए।गौकशी करने वालो के एनकाउन्टर की मांग पुलिस से की है।भोपा पुलिस ने शीघ्र घटना के खुलासे का आश्वासन देते हुए घटना की जाँच शुरू कर दी है।