मुजफ्फरनगर। भोपा थाना क्षेत्र के गांव सीकरी में ईख बंधाई करते समय मजदूर को सांप ने काट लिया, जिसकी बाद में मौत हो गई। ग्रामीणों ने युवक के परिजनों की आर्थिक मदद करने की मांग की है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक भोपा थाना क्षेत्र के गांव सीकरी निवासी खालिद (40) मजदूरी कर परिवार का पालन करता था। शनिवार सुबह खालिद गांव के ही अब्दुल गफ्फार, नाजिम व आतिफ के साथ गांव के ही एक किसान के खेत में ईख बंधाई का काम करने गया था। काम करते हुए ही खालिद को खेत में मौजूद एक सांप ने हाथ पर काट लिया।
सांप के काटने पर खालिद ने शोर मचाकर अन्य साथियों को इसकी जानकारी दी, जिस पर सभी साथी उसे लेकर गांव में ही एक डॉक्टर के यहां ले गए, जहां से उसे रेफर कर दिया गया। इसके बाद खालिद अचेत हो गया।
इस पर परिजन युवक को झाड़-फूंक कराने ले गए, लेकिन उसकी जान नहीं बच सकी। खालिद की मौत से उसके परिवार में कोहराम मच गया। उधर, जिला पंचायत सदस्य संजय के साथ ही ग्राम प्रधान राजेंद्र समेत अन्य ग्रामीणों ने प्रशासन से मजदूर के परिवार को आर्थिक मदद उपलब्ध कराने की मांग की है।