नई दिल्ली. भारत और पाकिस्तान के बीच राजनीतिक रिश्तों में तल्खी का असर खेल पर भी पड़ता है. खासकर क्रिकेट पर तो जरूर. इस बात से बेहतर तौर पर समझा जा सकता है कि भारत और पाकिस्तान साल 2012 के बाद से द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेले हैं.

साल 2012 के बाद से दोनों टीम आईसीसी टूर्नामेंट या एशिया कप में ही आमने-सामने आए हैं. हाल में भारत और पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप-2022 के ग्रुप मैच में भिड़े, तब रोहित की कप्तानी में भारत ने जीत दर्ज की.

भारतीय टीम ने आखिरी बार साल 2008 में एशिया कप के लिए पाकिस्तान का दौरा किया था, तब एशिया कप पाकिस्तान की मेजबानी में खेला गया था. फिर 2012 में पाकिस्तान द्विपक्षीय सीरीज खेलने भारत आई.

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली भी पाकिस्तान का दौरा नहीं कर पाए हैं. जय शाह के बयान के बाद उनका भी पहली बार पाकिस्तान जाना मुश्किल लग रहा है.

मौजूदा भारतीय टीम की बात करें तो केवल कप्तान रोहित शर्मा ही ऐसे अकेले क्रिकेटर हैं, जो पाकिस्तान का दौरा कर चुके हैं. इनके अलावा टीम इंडिया का कोई भी मौजूदा क्रिकेटर पाकिस्तान का दौरा नहीं कर पाया है.

साल 2009 में पाकिस्तान के लाहौर में श्रीलंकाई टीम की बस पर आतंकी हमला हुआ था. इससे पूरी दुनिया में क्रिकेट फैंस के बीच उथल-पुथल मच गई थी. 3 मार्च, 2009 को लाहौर में हुई इस घटना के बाद से ही दुनियाभर की क्रिकेट टीमों ने पाकिस्तान का दौरा करने से मना कर दिया था. हाल में इंग्लैंड टीम पाकिस्तान दौरे पर पहुंची है.